नागपुर : दिल्ली में लोकसभा में हुई अप्रिय घटना का असर नागपुर में चल रहे महाराष्ट्र के शीतकालीन सत्र देखने को मिला जिसके चलते विधानसभा और विधान परिषद के गैलेरी पास बंद कर दिए गए। अब किसी भी विजिटर्स को गैलेरी पास नहीं दिए जायेंगे। जिन लोगों के पास पासेस होंगे उन्हें ही विधान भवन के अंदर एंट्री मिलेगी। विधान भवन या विधान परिषद में ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सावधानी बरतते हुए गैलेरी पास बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Watch Video :
संसद में क्या हुआ?
लोकसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच भी 2 व्यक्ति विजिटर के तौर पर आये और गैलरी से नीचे कूदकर सदन में कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी। जानकारी के मुताबिक दोनों को पकड़ लिया गया है। आगे कहा गया कि जिस वक्त सदन के अंदर धुंआ फैलाया जा रहा था, उसी समय दो लोग बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन दोनों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर रही है।
हिरासत में लिए लोगों के पास कोई पहचान पत्र नहीं
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि रंगीन गैस कनस्तरों का उपयोग करके संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में लिए गए एक महिला सहित दो लोगों के पास कोई पहचान प्रमाण नहीं था। नीलम और अमोल संसद के बाहर पीला धुआं छोड़ने वाले गैस कनस्तरों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या दोनों घटनाएं जुड़ी हुई हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि परिवहन भवन के सामने से हिरासत में लिए गए नीलम और अमोल की शुरुआती जांच में पता चला कि उनके पास मोबाइल फोन या कोई अन्य पहचान पत्र नहीं था। उन्होंने बताया कि दोनों ने किसी भी संगठन से कोई संबंध होने से इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जा रहा है। इस बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी नए संसद भवन पहुंच गए हैं, जहां बड़ी सुरक्षा चूक हुई है।
Deepika Dhaneshwar is Executive Sub-Editor (For Hindi) at Abhijeet Bharat News. She has been working in electronic, print and digital media since 2018. She efficiently writes on political, entertainment, health, social/environmental issues and editorial blogs.