नागपुर :
जहां हर दिन ऑफिस में आठ घंटे काम करके थके हारे लोग वीकेंड में आराम से देर तक सोना चाहते है वहीं इस रविवार लोगों का जत्था मनीष नगर के पास देखने को मिला, मौका था माहौल मचाने का! दरअसल, इस रविवार को अभिजीत भारत द्वारा शहर के Indie Artists के टैलेंट को प्रोत्साहित करने के लिए 'Mahol गल्ली' का आयोजन किया गया। इस 'Mahol गल्ली' में माहौल मचाने के लिए शहर के जुम्बा आर्टिस्ट, वॉल पेंटिंग आर्टिस्ट, रैपर, सिंगर्स और अन्य लोग भी शामिल हुए। इस 'Mahol गल्ली' को RJ भावना, Emcee हिमांशु 'URHRK', RJ आरव ने होस्ट किया।
दिखा 'Indie Artists' का अनोखा रैप बैटल
'Mahol गल्ली' की शुरुआत लाइट योगा सेशन से हुई, उसके बाद AA डांस एकेडमी से अक्षिता एंड टीम ने लोगों को जबरदस्त जुम्बा कराया। बाद में नंबर गेम का आयोजन किया गया जिसमें 'Mahol गल्ली' में मौजूद लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ट्विन ब्रदर नदीम एंड श्रवण की म्यूसिकल परफॉरमेंस के बाद जस्ट डांस ने भी लोगों को अपने स्टेप्स पर झूमने पर मजबूर कर दिया। फिर इसके बाद आई ईस्ट एंड पार्क और नार्क की टोली जिन्होंने एक बाद एक कई रैप से माहौल जमा दिया।
'इन' लोगों ने किया सहयोग
'Mahol गल्ली' का आयोजन अभिजीत भारत द्वारा किया गया। इसके लिए श्री व्यंकटेश कार्स एंड ड्राइविंग स्कूल, बर्न आउट जिम, इरावियो क्लिनिक, भूमेश रिएल्टर्स, वेजी फ्रिज, वेदिक कंस्लटंसी बाय समीक्षा, एडुकैफे (Educafe-डॉन भाऊ), वेलनेस फॉरएवर, कोज़म सलून, कैरिनो मेकओवर ने सहयोग किया।
देखिये 'Mahol गल्ली' की खास झलक
----------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------