पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के हाथों उद्घाटन...
Image Source: Nagpur City Police
नागपुर: आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार को नागपुर पुलिस द्वारा भी शहर के सिविल लाइन्स स्थित पुलिस भवन में 'पुलिस प्रदर्शनी' के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान अमितेश कुमार ने ट्राई कलर बलूंस हवा में छोड़े।
पुलिस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर अमितेश कुमार ने स्टूडेंट्स से 'साइबर सेफ्टी' से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान अमितेश कुमार ने कहा, 'एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना कर्तव्य निभाए और नियमों का पालन करें।
कार्यक्रम में पुलिस भवन में मौजूद स्टूडेंट्स और अन्य लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पुलिस प्रदर्शनी के दौरान आंखो के चेकअप के लिए शिबिर का आयोजन भी किया गया। आज शाम को पीस कमिटी की मीटिंग है और आज के दिन का समापन रॉक बैंड एंड लेज़र शो के साथ होगा।
11 से 15 अगस्त तक रहेगी प्रदर्शनी
अमितेश कुमार की महत्वाकांक्षी पहल के तहत शस्त्र प्रदर्शनी, पुलिस और नागरिकों के बीच विशेष बातचीत सत्र, पेंटिंग, नृत्य, गायन और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 11 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलने वाला है। नागपुर पुलिस ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नागरिकों से इस विशेष आजादी का अमृत उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।
कैसा है 'पुलिस भवन'?
सबसे अच्छी तरह से सुसज्जित, अत्याधुनिक पुलिस भवनों में से एक, सिविल लाइंस में बहुमंजिला पुलिस भवन है। भवन का निर्माण 110 करोड़ रुपये की लागत से चार एकड़ भूमि पर किया गया है। इमारत को दो विंगों में बांटा गया है - ए विंग में पुलिस कमिश्नरेट होगा, जबकि बी विंग में पुलिस अधीक्षक (नागपुर ग्रामीण) का कार्यालय होगा। सात मंजिला इमारत का फर्श क्षेत्रफल 1.60 लाख वर्ग फुट है। जोनल डीसीपी समेत तमाम डीसीपी का ऑफिस भी यहीं है।